अब इस देश के लिए भी सऊदी ने शुरू किया e-visa service
जिस तरह से सऊदी ने बाकी देशों के लिए e-visa service की शुरुवात की है ठीक उसी तरह की सेवा Egypt के लिए भी शुरू की जाने वाली है। Egypt में सऊदी दूतावास ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार से e-visa service को शुरू कर दिया जाएगा।
पहले किन देशों के लिए शुरू किया गया था यह सिस्टम
बताते चलें कि अभी फिलहाल ही यह सेवा 7 देशों के लिए शुरू की गई है। जिसमें शामिल हैं –
UAE,
Jordan,
Egypt,
Bangladesh,
India,
Indonesia और
the Philippines.
इस फ़ैसले से बदल जाएगा वीजा स्टीकर
इस पहल के जरिए यात्री के पासपोर्ट के वीजा स्टीकर को e-visa से रिप्लेस किया जाएगा जिसकी मदद से Quick Response (QR) code के जरिए इसे पढ़ा जा सकेगा। इसकी मदद से सेवाओं को अपग्रेड किया जायेगा। प्रवासी कामगारों के आवागमन प्रक्रिया को आसान बनाने में यह सहायक होगा।