Bajaj Avenger 220 Street: बजाज कंपनी की अपकमिंग क्रूजर बाइक बहुत जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च होने के लिए रेडी है और बजाज कंपनी की यह अपकमिंग बाइक बहुत जल्द डीलरशिप स्टोर पर भी आने वाली है और अनऑफिशियल बुकिंग इस बाइक के लिए शुरू हो चुकी है और इस बाइक का जो टोकन बुकिंग अमाउंट है वह ₹2,000 है।
Bajaj Avenger 220 Street Price & Features

ऐसी उम्मीद करी जा रही है कि बजाज कंपनी के इस अपकमिंग 220 स्ट्रीट बाइक में स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवलिंग और टेंपरेचर रीडआउट के साथ डिजिटल कंसोल मिलने वाला है, करंटली बजाज कंपनी की इस बाइक की जो कीमत है वह 1.43 लाख रुपए है (ex-showroom) और बजाज कंपनी की अपकमिंग बाइक भी, ऐसी उम्मीद लगाए लगाई जा रही है कि, इसी प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है।
यह भी देखें: TNGA प्लेटफार्म पर आएगी 2024 Fortuner, mild-hybrid के साथ, जाने TNGA के बारे में
Expected More Features
करंटली बजाज कंपनी के इस बाइक में स्पोक व्हील ऑफर किए जाते हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बजाज कंपनी के इस अपकमिंग बाइक में एलॉय व्हील्स मिलेंगे और हालांकि जो इस बाइक का डिजाइन है वह थोड़ा अलग हो सकता है आपको इस बाइक में एक बड़ी फ्रंट विंडस्क्रीन, फ्रंट में क्रोमबिट और गद्देदार बैकरेस्ट और भी मैं एलिमेंट बजाज ऐड कर सकता है।





