राशि में बढ़ोतरी को लेकर तीर्थ यात्रियों की बढ़ी परेशानी
हज तीर्थ यात्रा की राशि में अचानक से हुई बढ़ोतरी के कारण जम्मू-कश्मीर के तीर्थयात्रियों में निराशा साफ़ देखने को मिल रही है। समाचार एजेंसी केएनओ के अनुसार इस वर्ष भी तीर्थयात्रा की राशि में वृद्धि की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में 10,000 रुपये की वृद्धि की गई है।
इस मुद्दे पर की जाएगी बातचीत
वहीँ Jammu & Kashmir Hajj Committee (JKHC) का कहना है कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और सम्बंधित अधिकारीयों से यह अपील की जाएगी कि वह सुनिश्चित करें कि कश्मीरी हज के इच्छुक लोगों के लिए तीर्थ यात्रा की राशि अन्य राज्यों के बराबर हो।
Safina Beigh का कहना है कि मीटिंग के दौरान कहा गया था कि राशि को नहीं बढ़ाया जायेगा लेकिन इसके बावजूद भी राशि को बढ़ा दिया गया है।
राशि बढ़ने के कारणों को गिनाया गया
वहीँ Member Haj Committee of India (HCoI), Er Aijaz Hussain का कहना है कि इस साल हज यात्रा राशि में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं। डॉलर की दरों में आईएनआर के मुकाबले वृद्धि, गो एयरलाइंस ने परिचालन होना और अधिकांश एयरलाइंस कश्मीर के लिए टेंडर में भाग नहीं लेती हैं। इन्हीं सब कारणों को इस समस्या का कारण बताया गया है।