MG मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार Comet EV का भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने 15 मई 2023 से इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू कर दी।
ग्राहक मात्र 11000 रुपये में अपने लिये भारत की इस सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। कंपनी ने पहले 5000 ग्राहकों के लिए इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 7.98 लाख रुपये तय की है। इसके बाद एमजी कार की कीमत में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
कार की बुकिंग से जुड़ी घोषणा करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि उसने इंडस्ट्री फर्स्ट ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर के साथ कॉमेट ईवी को पेश किया है। इस फीचर के साथ ग्राहक बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक के पूरे प्रॉसेस को कंपनी के MyMG ऐप पर देख सकते हैं। ग्राहक फोन से भी अपनी कार बुकिंग की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
कॉमेट ईवी के साथ 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर तक की बैटरी वॉरंटी दे रही है। एमजी कॉमेट ईवी में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसका मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम टार्क जेनरेट करता है। कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर की मदद से घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।