पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके (West Bengal firecracker factory blast) में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। पहले सात लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। बाद में दो और लोगों की मौत की पुष्टि हुई।
राज्य सरकार के आदेश के बाद मामले की जांच CID (Criminal Investigation Department) कर रही है। इस बीच भाजपा ने NIA (National Investigation Agency) से घटना की जांच कराने की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से आई सीआईडी की टीम मंगलवार रात 9.45 बजे मौके पर पहुंची। सीआईडी ने फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से जांच शुरू कर दिया है।
अवैध थी फैक्ट्री, पहले भी दर्ज हुए थे केस
पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी अमरनाथ के ने कहा, “अभी तक 9 शव बरामद किए गए हैं। घटना स्थल पर खोजबीन की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि किसी और की मौत तो नहीं हुई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पहले इनका इलाज इगरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था।”
एसपी ने कहा, “फैक्ट्री अवैध थी। इस फैक्ट्री को लेकर पहले भी 3 से 4 केस दर्ज किए गए थे। फैक्ट्री पर कई बार छापा पड़ा, लेकिन आरोपी इसे चलाता रहा। आरोपी की पहचान कृष्णपाड़ा बाग उर्फ भानु बाग के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।”
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2.5 लाख रुपए मुआवजा
इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2.5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की। इगरा थाना क्षेत्र के खादीकुल गांव में स्थित इस फैक्ट्री में धमाका मंगलवार को करीब 11:00 बजे हुआ। शुरुआत में सात लोगों के मारे जाने और सात के घायल होने की खबर सामने आई थी।
बीजेपी की मांग- NIA से कराई जाए जांच
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की जांच NIA से कराने की मांग की है। सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया, “मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बम विस्फोट की घटना की व्यापक जांच का अनुरोध किया है।”