सरकार की तरफ से इस योजना को मिली मंजूरी
सरकार की तरफ से युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी गई है। आइए जानते हैं कि इस योजना के लिए क्या पात्रता होगी और किस तरह इसका लाभ उठाया जा सकता है।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ को मंजूरी दी गई है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक के दौरान इस योजना को मंजूरी दी गई है।
कौन उठा सकेगा इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके सभी युवा उठा सकेंगे। योजना के तहत 700 कार्यों को स्वीकृति दी गई है।
इस योजना के तहत बेरोजगारों को किस तरह दी जाएगी मदद?
इसकी मदद से पहले युवाओं को काम सिखाया जाएगा। इसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड ट्रैवल, रेलवे, सहित 700 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। काम के बदले युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।