Google Pixel 8 Pro: गूगल कंपनी ने अपने पिक्सल 7a स्मार्टफोन को हाल ही में हुए गूगल I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट में अनवील किया था लेकिन अब पिक्सेल 8 प्रो का डिजाइन एक वीडियो में रिवील हो गया है और आपको इस फोन में built-in थर्मामीटर वाला फीचर मिलेगा और जहां फोन जून में लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 8 Pro
टिप्स्टर Kuba Wojciechowski ने एक्सक्लूसिवली गूगल कंपनी के अपकमिंग पिक्सेल 8 प्रो स्माटफोन का वीडियो 91मोबाइल्स के साथ Share किया, जिसमें फोन का पूरा डिजाइन दिख रहा है, लेकिन कॉपीराइट क्लेम के चलते अब वह वीडियो यूट्यूब पर नहीं है, लेकिन आप इस फोन के डिजाइन की फोटो देख सकते हैं और आपको इस फोन में built-in थर्मामीटर सेंसर वाला फीचर भी दिया जाएगा।
Price & Specs
कंपनी के इस अपकमिंग पिक्सेल 8 प्रो स्माटफोन में आपको Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा 12 GB की रैम और 6.7 इंच की डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा 64, 48 और 12 मेगापिक्सल का और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और 5,100 mAh की बैटरी दी जा सकती है, इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹64,490 हो सकती है?