एक बार फुल चार्ज करने के उपरांत मोटरसाइकिल 344 किलोमीटर तक दौड़ेगी. अभी तक के उपलब्ध सारे विकल्प अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति चार्ज मुहैया कराते हैं. OLA, Hero Electric, TVS iQube इत्यादि को कंपटीशन देने के लिए Kbira Mobility ने अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक रेंज वाला मोटरसाइकिल उतारा है.
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 को पेश किया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
कंपनी ने बताया कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को आपूर्ति शुरू करने की योजना है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है।
कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं। नई बाइक KM5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं।”