दिल्ली से मुंबई जाने के लिए शुरू हो रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के रूट में एक बड़ा अपडेट आ गया है. आम लोगों के लिए इस रूट का एक और बड़ा हिस्सा खोल दिया गया है. अगर आप दिल्ली से इन इलाकों के लिए निकल रहे हैं तो नए रूट का इस्तेमाल जरूर कर लें.
दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के तीसरे खंड के कैल गांव फ्लाईओवर पर ट्रैफिक दौड़ने लगा है। वाहन चालकों को सर्विस सड़क से उतरकर दिल्ली – आगरा हाईवे को पार कर फिर से मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की जरूरत नहीं है ।
वाहन चालक सेक्टर- 65 की ओर से ही सीधे कैल गांव फ्लाईओवर का प्रयोग कर केएमपी एक्सप्रेसवे और दौसा तक बन चुके दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आसानी से आ-जा सकेंगे।
कैल गांव फ्लाईओवर मुंबई एक्सप्रेसवे का बड़ा फ्लाईओवर है, जो दिल्ली – आगरा हाईवे को पार कर रहा है। फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने से वाहन चालक आसानी से सेक्टर-65 से मंडकौला के बीच आ जा रहे हैं । इस एक्सप्रेसवे का मंडकौला से लेकर सेक्टर-65 मलरेना मोड तक तीसरा खंड है। इसका भी अब तक अधिकांश काम पूरा हो चुका है।