Maruti Suzuki Jimny: मारुती कंपनी ने अपनी अपकमिंग ऑफ-रोड एसयूवी Jimny 5-door की लॉन्च डेट ऑफिशियली अन्नोउंस करदी है, यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 7 जून को लॉन्च होगी और भारत पहली मार्केट होंगी जहां यह गाड़ी सबसे पहल सेल पर जाएगी और मारुती सुजुकी कंपनी की इस गाड़ी को यहीं से एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।
Maruti Suzuki Jimny Expected Price & Variant
मारुति कंपनी के इस अपकमिंग ऑफ रोड SUV में आपको 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 105hp की पावर जेनरेट करता है और यह गाड़ी 2 वैरियंट में ऑफर की जाएगी Zeat और Alpha और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, इस गाड़ी की कीमत 10 लाख से 12 लाख (ex-showroom) के अंदर होगी और यह मोस्ट अवेटेड लॉन्च हैं इस साल भारत में और इस गाड़ी को Auto Expo में डेब्यू किया गया था और इस गाड़ी की 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
New TATA Altroz CNG: भारत में हुई लॉन्च, 7.55 लाख से कीमत शुरू, एक्सटीरियर में मिलेगा सनरूफ
ARAI Claimed Mileage
मारूति सुजुकी कंपनी ने रिसेंटली इस गाड़ी की ऑफिशियली ARAI क्लेम्ड माइलेज को भी अनाउंस की थी, मैनुअल ट्रांसमिशन में इस गाड़ी की माइलेज 16.94 kmpl की है और ऑटोमैटिक वेरिएंट में इस गाड़ी की माइलेज 16.39 kmpl, जो महिन्द्रा Thar और फोर्स Gurkha से अच्छी है।
Engine Specs
मारुति सुजुकी कंपनी की इस गाड़ी में आपको 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 105hp की पावर और 134.2Nm का टार्क जनरेट करेगी और यह गाड़ी फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।