साईबर अपराधी हुए एक्टिव
KUWAIT में निवासियों समेत प्रवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। Public Authority for Civil Information (PACI) ने सभी की ने जारी किया अलर्ट में बताया है कि साइबर आरोपी PACI अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है। इस बाबत एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि अगर आपको किसी तरह का फेक कॉल आता है तो उसे रिस्पॉन्ड नहीं करना चाहिए।
शिपमेंट वाला मैसेज है फ्रॉड
इसके अलावा एक और मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि Ministry of Communications के द्वारा लोगोंको पोस्टल शिपमेंट भेजा जा रहा है। इस मैसेज में यह कहा गया है कि मंत्रालय के द्वारा एक शिपमेंट भेजा जा रहा है लेकिन एड्रेस की सही जानकारी न होने के कारण शिपमेंट को वापस वेयरहाउस भेज दिया गया है। शिपमेंट को वापस अपने घर लाने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना होगा।
बचाव के लिए किसी लिंक पर क्लिक न करें और न ही अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर करें। इस तरह के मैसेज के आने पर कोई प्रतिक्रिया न दें।