WhatsApp: व्हाट्सएप कंपनी अपने यूजर को समय-समय पर नए अपडेट भेजती रहती है, जिससे जो प्रॉब्लम है, उन्हें फिक्स किया जाए और व्हाट्सएप के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाया जाए व्हाट्सएप के यूजर के लिए और अब ऐसा अपडेट निकल कर आ रही है कि, व्हाट्सएप नया Beta अपडेट निकाल रहा है, जिससे व्हाट्सएप का लेआउट चेंज हो जाएगा और यह यूजर इंटरफेस क्लीन होगा सिंपलीफाइड होगा और इजी टू यूज होगा।
WhatsApp के इस नए अपडेट में क्या है खास?
व्हाट्सएप का जो यह अपडेट है, इसमें सब कुछ ही चेंज नहीं होगा, लेकिन जो Layout/interface है उसको रिफ्रेश किया जाएगा, जैसा कि सभी व्हाट्सएप यूजर जानते हैं कि, जो पहले Chat, Calls, Community और Status टैब था वह टॉप साइड में दिखाई देता था, लेकिन अब Chat, Calls, Community और Status वाला टॉप बॉटम साइड में दिखाई होगा, जोकि इजी टू यूज होगा सभी व्हाट्सएप यूजर के लिए।
पुराने इंटरफेस में स्विच करने का ऑप्शन होगा
इस अपडेट के बाद बाकी जो व्हाट्सएप का इंटरफेस है, वह पुराने वाले व्हाट्सएप की तरह ही होगा और iOS यूजर ऑलरेडी इस सिमिलर इंटरफेस को एक्सपीरियंस कर रहे हैं, लेकिन अब एंड्रॉयड बीटा यूजर के लिए यह नया इंटरफेस आ गया है एक्सपीरियंस करने के लिए और जल्द ही यह स्टेबल वर्जन के साथ रिलीज किया जाएगा, लेकिन अगर आप इस नए लुक नए लेआउट को पसंद नहीं करते, तो आपके पास ऑप्शन होगा कि आप पुराने लुक, पुराने इंटरफेस में स्विच करने का।