उड़ीसा के बालेश्वर में जहां पर रेल हादसा हुआ था वाह रेलवे लाइन हावड़ा और भुवनेश्वर के बीच का प्रमुख रेल लाइन था. हादसे के बाद उस रेल लाइन पर संचालन बंद कर दिया गया था लेकिन अब 51 घंटे बीत जाने के भीतर इस ट्रैक को संपूर्ण तरीके से दुरुस्त कर लिया गया है.
उसी रेलवे ट्रैक से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस.
51 घंटे के भीतर रेलवे ट्रैक के ऊपर दुरुस्तीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. रात में ही ट्रायल रन किया गया था जिसमें खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद थे. उन्होंने गुजरते हुए ट्रेन का जायजा लिया.
अब उसी ट्रैक पर आज सुबह हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस को गुजरने दिया गया है. हालांकि गुजरते वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार को काफी धीरे रखी गई थी.
रेल हादसे की वजह से कोलकाता और भुवनेश्वर के बीच के फ्लाइट किराया में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. कीमतें न्यूनतम ₹24000 से ₹25000 के आसपास के हैं वही अधिकतम ₹100000 तक का एक टिकट एयरलाइन कंपनियों के द्वारा बेचा जा रहा था.
शुरू हो चुके दोबारा इस रेल लाइन के वजह से दोबारा से यात्राएं शुरू हो चुके हैं. जल्द ही उस रूट पर रद्द किए गए ट्रेन और मार्ग परिवर्तित किए गए ट्रेनों को दोबारा से बहाल करने की सूची रेलवे के तरफ से जारी की जाएगी.