Cyber अपराधियों से रहें सावधान
तमाम चेतावनी के बावजूद भी साइबरक्राइम बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है। आजकल करीब रोज ऐसी घटनाएं देखने सुनने को मिलती है जब मैं साइबर अपराधी आसानी से लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं। आरोपियों से बचने का उपाय में लोगों को समझाया जाता है कि अपनी निजी जानकारी किसी भी कीमत पर किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करनी है।
अधिकारियों के द्वारा लोगों को चेतावनी दी जाती है और समाचार पत्रों में भी जनकल्याण के जागरूकता के लिए इस तरह की खबरें प्रकाशित की जाती है लेकिन एक बार फिर से इसी तरह का एक मामला सामने आया है।
KYC (Know Your Customer) के नाम पर ठगी
हाल ही में इस तरह के एक मामले में एक बुजुर्ग महिला केसर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने के लिए महिला से संपर्क किया था। इस दौरान आरोपी ने महिला के मोबाइल में AnyDesk ऐप डाउनलोड कराया और फिर One-Time Password (OTP) प्राप्त कर लिया।
आरोपी ने महिला के अकाउंट से 1 लाख रुपए निकाल लिए। उसने महिला को कहा गया था कि अगर वह लिंक नहीं देगी तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। महिला ने डर के मारे आरोपी के निर्देशों पर काम किया और अपने पैसे से हाथ धो बैठी।
बचने के लिए क्या करें?
साइबर अपराध से बचने के लिए अपना account number, login ID, password, PIN, UPI-PIN, OTP, या debit card/credit card किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही याद रखें कि बैंक अधिकारी कभी भी ग्राहक को कॉल नहीं करते हैं।