देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है वह कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, जिससे आम लोगों को बढ़ती महंगाई के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है.
क्योंकि अब सरकार ने देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सख्त उठा लिए हैं. मौजूदा समय में खाने के तेल की कीमतों के साथ-साथ दालों की कीमतें भी 100 रुपए के पार हो गई हैं. जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है.
सरकार ने खाने वाली चीजों पर महंगाई को रोकने और दाम कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. जिससे देश में आटा, दाल, खाने का तेल, चीनी के दामों में कमी देखने को मिली है. सरकार ने व्यापारियों और जमाखोरों पर सख्ती बढ़ा दी है. साथ ही तूअर और उड़द दाल के स्टॉक पर लिमिट लगा दी है. जिससे व्यापारी लिमिट के ज्यादा खाने की चीजों को स्टोर नहीं कर सकेंगे.
वहीं सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को दाम घटाने के निर्देश दिए भी दिए थे. जिसके बाद कंपनियों ने 1 महीने में 15 से 20 तक दाम कम किए हैं. जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है. इसके साथ ही चीनी की कीमतें को काबू में रखने के लिए सरकार ने बिक्री कोटा बढ़ा दिया है. बता दें कि पहले के मुकाबले गेहूं और आटे की कीमतें भी कम हो गई है.
जानिए कितनी कम हुई कीमतें
- एक महीना पहले सरसों का तेल 150 रुपए प्रति लीटर था जो अब 147 रुपए प्रति लीटर है.
- सोयाबीन का तेल एक महीने पहले 137 रुपए प्रति लीटर था जो अब 133 रुपए प्रति लीटर है. इसमें 5 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है.
- पाम ऑयल 109 रुपए से घटकर 106 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
- वनस्पति ऑयल 132 रुपए प्रति लीटर है इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- सनफ्लावर ऑयल 144 से 11 रुपए घटकर 133 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
- अरहर की दाल (तूअर दाल) 117 रुपए से घटकर 123 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.
- मूंग दाल बिना किसी बदलाव के 110 रुपए प्रति किलो पर बनी हुई है.
- मसूर दाल 108 रुपए प्रति किलो है.
- उड़द दाल में 2 रुपए की कमी आई है जिसके बाद इसकी कीमत 108 रुपए प्रति किलो है.
- आटा 34 रुपए किलो मिल रहा है और चीनी की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसकी कीमत 42 रुपए प्रति किलो है.