IEX के शेयर में 9 जून को भारी गिरावट दर्ज की गई। एनर्जी एक्सचेंज के मार्केट कपलिंग को लेकर इस गिरावट को देखा गया। 9 जून को IEX के Share 15% तक गिर गए थे. आज 12 जून को इस देर में अच्छी तेजी देखने को मिली है.
बाजार खुलने के साथ हरे निशान में आया IEX Stock
अपने 52-Week Low को छू चुके IEX के शेयर ने आज अपने निवेशकों को 1.59% का उछाल दिया है. खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर ₹125 पर ट्रेडिंग कर रहे थे. कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹180 का है.
बाजार में हरे निशान में चल रहे आज इस स्टॉक को देखकर अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए कुछ सुझावों को भी जरूर पढ़ लीजिए. खरीदने से पहले अपने रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह को यथासंभव देख ले और फिर अपने विवेक के अनुसार खरीदारी करें.
9 जून को आए भारी गिरावट के बाद एक्सेस कैपिटल ने 2023 के लिए शेयर के प्राइस टारगेट को घटाया है और महज ₹111 प्रति शेयर का टारगेट बताया है.
ब्रोकरेज हाउस Nuvama के अनुसार इस शेर को अभी भी खरीदा जा सकता है और इसका टारगेट ₹127 उन्होंने बताया है.
Antique ने इस प्यार को लेकर अपना टारगेट कीमत दोबारा से घटाया है और कहा है कि इस देर का नया टारगेट महज ₹105 हो सकता है अर्थात मौजूदा समय में खरीदारी करने से नुकसान निवेशकों को 10% का संभव है.