दुबई कोर्ट ने Emirates ID अपडेट करने की सलाह दी
दुबई कोर्ट ने सभी निवासियों से अपना Emirates ID अपडेट करने की सलाह दी है। कहा गया है कि Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Port Security में आईडी को अपडेट करा लेना चाहिए।
Dubai Courts ने इस बात की जानकारी दी है कि सभी निवासियों को अपना अमीरात कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए ताकि किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया में उन तक पहुंचने में आसानी हो। दुबई कोर्ट ने इस बात की अपील की ट्विटर के माध्यम से लोगों से की है।
फॉर्म को अब रीडिजाइन किया गया है
बताते चलें कि फॉर्म को रिडिजाइन कर उसमें नया फीचर जोड़ा गया है। फॉर्म के ऊपर बाईं ओर आवेदकों की फोटो लगाई जाएगी। जिस कंपनी को कार्ड दिया जाएगा उसका नाम फॉर्म के नीचे बाईं ओर उसके पते के साथ लिखा जायेगा। ग्राहक वॉयस गेटवे तक पहुंचने के लिए एक क्यूआर कोड जोड़ा गया है।
Our valued customers, please update your ID at the Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security via the following link:https://t.co/KemM18c9o3 #DubaiCourts #Dubai #UAE pic.twitter.com/o1GvV8imNe
— Dubai Courts – محاكم دبي (@DubaiCourts) June 9, 2023