Creta: मई 2023 वाले महीने में इंडियन कार मार्केट में जितनी भी कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियां बिकी है, उन सब के सेल्स नंबर बाहर निकल कर आ गए हैं, इस महीने में टोटल 34,242 कॉम्पैक्ट SUV के यूनिट सेल हुए हैं और अगर इसे 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो टोटल इस सेगमेंट की 22,022 गाड़ियां बिकी।
ईयर-ओवर-ईयर (YoY) 55.49% की ग्रोथ हुई है सेल में और 12,220 यूनिट का इजाफा हुआ है सेल में और इस आर्टिकल में मई 2023 वाले महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताया गया है।
पहले नंबर पर Hyundai Creta है
इस गाड़ी के मई 2023 वाले महीने में टोटल 14,459 यूनिट्स सोल्ड हुए हैं, अगर इसे मई 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो मई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 10,973 यूनिट सोल्ड हुए थे, 3,470 यूनिट का इजाफा हुआ है सेल में और ईयर-ओवर-ईयर (YoY) 31.8% की ग्रोथ हुई है, इस गाड़ी की सेल में।
दूसरे नंबर पर Grand Vitara है
Grand Vitara के मई 2023 वाले महीने में टोटल 8,877 यूनिट्स सोल्ड हुए हैं, यह गाड़ी मई 2022 में लांच ही नहीं हुई थी, इसलिए इस गाड़ी की सेल सिर्फ इसी ही महीने की बताई गई है।
तीसरे नंबर पर KIA Seltos है
KIA Seltos के मई 2023 वाले महीने में टोटल 4,065 यूनिट्स सोल्ड हुए हैं, अगर इसे मई 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो मई 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 5,953यूनिट सोल्ड हुए थे, 1,888 यूनिट का डिक्लाइन आया है सेल में और ईयर-ओवर-ईयर (YoY) -31.72% का डिक्लाइन आया है, इस गाड़ी की सेल में।