9 Share to buy today 15 June. भारतीय शेयर बाजार कल भी गुलजार रहा और निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न मिले. रिलायंस के शेयर ने जहां 1% तक का मुनाफा दिया वहीं भारतीय निफ्टी 0.21% ऊपर जाकर बंद हुआ. 18755 के आंकड़े के बाद बाजार बंद होने के साथ ही लोगों को आज के Trade Setup में इन शेयरों का चुनाव कर सकते हैं.
आज भारतीय बाजार धीमी शुरुआत के साथ खुल सकता है. SGX NIFTY के FLAT रहने के कारण विशेषज्ञ मानते हैं कि आज का बाजार सतर्कता भरा हो सकता है.
आज के बाजार में Axis Bank, HDFC, JSPL, Kotak Bank, Titagarh, Happiest Minds कैसे यार एक्टिव ट्रेडिंग का हिस्सा हो सकते हैं. स्किन शेयरों पर आज लोगों की नजर होगी और इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.
वैशाली पारेख ने आज के शेयर बाजार में खरीदारी के लिए 3 स्टाफ के सुझाव को दिया है. नाच के बाजार में उतरने से पहले अपना होमवर्क जरूर पूरा करें.
1] GNFC: Buy at ₹594, target ₹617, stop loss ₹584;
2] HAL: Buy at ₹3715, target ₹3830, stop loss ₹3665; and
3] IGL: Buy at ₹469, target ₹484, stop loss ₹462.
आशीष कटवा ने बोरोसिल, हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर इस प्रकार खरीदने के सुझाव दिए हैं.
- Borosil: Buy | CMP: Rs 440.7 | Stop Loss: Rs 424 | Target: Rs 472
- Hindustan Unilever: Buy | CMP: Rs 2,698.75 | Target: Rs 2,755 |Stop Loss: Rs 2,670
कुणाल शाह ने Zydus Life और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर कुछ इस प्रकार से खरीदने के सुझाव दिए है.
- Zydus Life: Buy at Rs 530 | Target: Rs-560/590 | Stop Loss: Rs 510
- Grasim Industries: Buy at Rs 1775 | Target: Rs 1850/1900 | Stop Loss: Rs 1725
जतिन गोहिल ने पेटीएम और टाटा कंजूमर प्रोडक्ट के शेयर कुछ इस प्रकार खरीदने के लिए सुझाव दिए हैं।
- Paytm: Buy | LTP: Rs 850| Target: Rs 1040
- Tata Consumer Products: Buy | LTP: Rs 862.25 | Target: Rs 1020
इन सबके जगह पर सबसे पहले अपना विवेक और अपना रिसर्च जरूर कर लें और इसे सीधे तौर पर मार्केट से शेयर खरीदने का टिप बिल्कुल ना समझे। विशेषज्ञों के यह सलाह है और आप अपने विशेषज्ञ के साथ विचार-विमर्श करके इन शेयर के ऊपर अपना दांव खेल सकते हैं।