KIA Seltos Facelift: किया कंपनी की फेमस गाड़ी KIA Seltos का फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान पहली बार सपाई किया गया, यह कार किया कंपनी के आंध्र प्रदेश, अनंतपुर प्लांट में स्पॉट की गई है और ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, इस गाड़ी का लॉन्च जुलाई के पहले वीक में हो सकता है।
KIA Seltos Facelift के डिजाइन में होंगे बदलाव
आपको इस गाड़ी के फ्रंट साइड में बढ़ी ग्रिल मिलेगी, नए LED हेडलाइट मिलेगी DRLs के साथ और नया बंपर डिजाइन मिलेगा और नई फॉग लैंप इनक्लोजर मिलेंगे और साइड प्रोफाइल में सेम ही डिजाइन देखने के लिए मिलेगा, लेकिन नई क्लेडिंग मिलेगी और इसी गाड़ी के टायर करंट मॉडल X-Line वेरिएंट से लिए गए हैं।
इंटीरियर के फीचर
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के रियर साइड में नए टेललाइट्स मिलेंगी, नया बंपर मिलेगा, फेक डुअल एग्जॉस्ट टिप्स के साथ और साथ ही में नया डैशबोर्ड मिलेगा स्लीकार डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ, जो कि 10.25 इंच की स्क्रीन होगी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के मुख्य फीचर
इस गाड़ी में ADAS फीचर मिल सकता है? और पैनारोमिक सनरूफ मिलेगा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट मिलेंगी, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे बहुत सारे फीचर मिलेंगे, और यह गाड़ी इंटरनेशनल स्पेक मॉडल से थोड़ी सी डिफरेंट लग रही है, जो भारत में लॉन्च होगी।