दिल्ली-मेरठ कारिडोर के साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर इस माह भी रैपिडएक्स ट्रेन के रफ्तार भरने में संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि अभी तक न तो मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की स्वीकृति मिल सकी है और न ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उद्घाटन की तारीख।
ऐसे में अगर रैपिडएक्स का उदघाटन अगले माह तक खिसक जाए, तो हैरानी की बात नहीं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के आला अधिकारी भी फिलहाल इस संदर्भ में कुछ नहीं कह पा रहे हैं। 82.5 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) कारिडोर पूरी तरह तो वर्ष 2025 में शुरू होगा, लेकिन प्राथमिकता खंड पर ट्रेन शुरू चलाने का लक्ष्य जून 2023 रखा गया है।
एनसीआरटीसी तय लक्ष्य से पूर्व मार्च से ही इस खंड पर ट्रेन चलाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन पहले विभिन्न स्तरों पर स्वीकृति न मिलने से मामला लटकता रहा, फिर उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव की आचार संहिता लग जाने से पेच फंस गया। अब मामला इसलिए फंस गया है, क्योंकि यात्री ट्रेन परिचालन के लिए सर्वाधिक आवश्यक सीएमआरएस की स्वीकृति होती है।
सूत्र बताते हैं कि स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त का दौरा भी हो चुका है। बता दें कि मुंबई और नागपुर में कई स्टेशनों पर काम जारी रहते हुए भी मेट्रो ट्रेन चलाने के उदाहरण सामने आए हैं, लेकिन देश की राजधानी से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर कोई लापरवाही संभव नहीं है।
दूसरी तरफ सूत्र बताते हैं कि बालेश्वर ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार फिलहाल रैपिडएक्स चलाने के लिए अनुकूल माहौल नहीं देख रही है। हाल-फिलहाल कहीं कोई चुनाव नहीं है, तो सरकार इसलिए भी बहुत जल्दबाजी में नहीं है। अभी तक प्राथमिकता खंड के लिए ट्रेन का किराया तक तय नहीं किया गया है। पीएम के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद जून के तीन-चार दिन ही बचेंगे। ऐसे में आनन-फानन वाली स्थिति से सरकार बचना चाहेगी।
लगातार चल रहा है ट्रायल रन
सूत्र बताते हैं कि प्राथमिकता खंड पर ट्रेन के परिचालन से जुड़ा सारा काम पूरा हो चुका है। ट्रायल रन भी लगातार चल रहा है। यहां तक कि उद्घाटन समारोह के निमंत्रण पत्र का ड्राफ्ट भी तैयार है। अब जहां सीएमआरएस की हरी झंडी का इंतजार है।
वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को किराया तय कर प्रधानमंत्री कार्यालय से उद्घाटन की तारीख लेनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रैपिडएक्स अब शायद जुलाई में ही यात्रियों के लिए चल पाए।