सऊदी में किस तरह मिलता है सिम
अगर आप सऊदी में हज या उमराह के लिए जा रहे हैं तो आपको कई ऐतिहासिक स्थलों पर घूम सकते हैं। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी अपने घर वालों से कनेक्ट करने में होती है। ऐसे में आपके पास एक ऐसा सिम कार्ड अवश्य होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने परिजनों से संपर्क कर पाएं और किसी तरह की परेशानी होने पर लोकल अधिकारियों को भी संपर्क कर पाएं।
तीर्थ यात्रियों के पास होना चाहिए सिम कार्ड
सऊदी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा टूरिस्ट और विजीटर्स के लिए SIM card की व्यवस्था की जाती है। यह काम एयरपोर्ट पर भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसके बाद भी यह काम किया जा सकता है। टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा संचालित स्टोर्स पर भी जाकर सिम ले सकते हैं।
जैसे कि अगर आप सऊदी जा रहे हैं तो Jeddah के King Abdulaziz International Airport, पर उतरने के बाद STC, Zain और Mobily सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पास जाकर सिम कार्ड ले सकते हैं। कंपनियों के द्वारा अलग अलग SIM card packages दिया जाता है।
कैसे मिलेगा सिम कार्ड?
आपके पास Passport copy, Visa number/border number होना चाहिए। इसके अलावा बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए फिंगर प्रिंट भी लिया जाएगा।