कम कीमत में दी जा रही है सेवा
आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। उन्हीं में से एक है IRCTC की तरफ से दी जाने वाली टूर सेवाएं। एक बार फिर से एक नई सेवा लाई गई है जो कि कम कीमत में यात्रा की सेवा का लाभ देता है।
इस टूर पैकेज में कन्याकुमारी रामेश्वरम और मदुरई घुमाया जायेगा। KANYAKUMARI-RAMESWARAM-MADURAI (SMR023) नामक टूर पैकेज की मदद से आप 4 रातों और 5 दिनों के लिए घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कब से शुरू हो रही है यात्रा?
यह टूर पैकेज 6 जुलाई, 2023 को चेन्नई से शुरू होने वाली है। इस दौरान यात्रियों को कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुचेन्डुर घुमाया जाएगा।
ट्रेन से होगा सफर और खाना पीना को लेकर हो जाएं बेफिक्र
इस दौरान यात्रियों को ट्रेन से सफर कराया जाएगा और नजदीकी स्थानों पर कैब से घूमने का मौका मिलेगा। वहीं यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी।
कितना लगेगा खर्च?
प्रति व्यक्ति 23,770 रुपये का भुगतान करना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति 12,510 रुपये का किराया लगेगा। तीन लोगों के यात्रा पर 9,400 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा।