IRCTC की तरफ से टूर पैकेज की घोषणा
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था की जाती है। इसमें यात्रियों को किफायती कीमत से देश के अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ विदेश यात्रा का भी मौका मिलता है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के द्वारा BHARAT GAURAV-PUNYA TEERTH YATRA (SZBG06) की घोषणा की गई है जिस की मदद से कई स्थानों पर यात्रा कर सकते हैं।
BHARAT GAURAV-PUNYA TEERTH YATRA नामक इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं।
इस टूर पैकेज में किन स्थानों पर घुमाया जायेगा?
इस टूर पैकेज में यात्रियों को Mahakaleshwar-Ujjain, Omkareshwar, Ram Jhoola,Laxman Jhoola-Rishikesh, Ganga Aarti-Haridwar, Kashi Viswanath Temple, Sarnath, Vishalakshi Temple, Ganga Aarti-Varanasi, Ayodhya Triveni Sangam-Prayagraj जैसे स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
कितने दिन की होगी यात्रा?
यह यात्रा 12 दिन और 11 रातों की होगी। यात्रा की शुरुवात 20.07.2023 से होगी। Kochuveli-Kollam-Kottayam-Ernkulam Town-Thrissur-Ottappalam-Palakkad Jn-Podanur Jn-Erode Jn- Salem Jn से यात्री बोर्डिंग कर सकते हैं और Salem Jn, Erode Jn, Podanur Jn, Palakkad Jn, Ottappalam, Thrissur, Ernakulam Town, Kottayam, Kollam, Kochuveli से डिबोर्डिंग कर सकते हैं।
Envelop yourself in devotion during the Bharat Gaurav-Punya Teerth Yatra.
Book now on https://t.co/S5HDDvBBZf before all seats are booked.@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsav #AzadiKiRail #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) June 24, 2023
कितना लगेगा किराया?
यात्रियों को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और 3AC या Sleeper class में टिकट बुक करा सकते हैं। स्टैंडर्ड के लिए 24340 या 22780 प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा। वहीं कंफर्ट क्लास के लिए 36340 या 34780 प्रति व्यक्ति रुपया चुकाना होगा।