उमराह सीजन की शुरुआत की घोषणा की गई
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय ने उमराह सीजन की शुरुआत की घोषणा की है। देश विदेश के उमराह के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। सऊदी नागरिक सहित प्रवासी, नागरिक और जीसीसी नागरिकों के लिए अब उमराह परमिट जारी करना शुरू कर दिया जाएगा।
ऐप के द्वारा कर सकते हैं आवेदन
उमराह परमिट के लिए Nusuk और Tawakkalna applications के द्वारा उमराह परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक लोगों को उमराह की सुविधा दी जा सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
ऐप के द्वारा ऑनलाइन आवेदन और ई वीजा की मदद से यात्रियों की आवागमन की प्रक्रिया आसान हुई है। ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति उमराह का इच्छुक है तो उसके लिए काम आसान हो जायेगा। Umrah के आवेदन के दौरान उसे अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना होगा।
तीर्थ यात्रियों के लिए सुरक्षित और सहज आवागमन के लिए हर तरह की कोशिश जारी है। यात्रियों से भी अपील की गई है कि वह सभी तरह के नियमों का पालन करें।