रेलवे कर्मचारियों का सस्पेंशन
ओडिशा के दुःखद ट्रेन हादसे में रेलवे ने अपने सात कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा की जानकारी के अनुसार, इन सस्पेंड कर्मचारियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान, और टेक्नीशियन पप्पू कुमार शामिल हैं।
सीबीआई ने की गिरफ्तारी
इन तीनों कर्मचारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, जिन पर गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं। इस भयावह ट्रेन हादसे में 293 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, और 1000 से अधिक लोग घायल हुए थे।
हादसे की जांच
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 6 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए इस ट्रेन हादसे की जांच अपने हाथ में ले ली थी। सीबीआई अब इस मामले की पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
नाम | पद | एक्शन |
---|---|---|
अरुण कुमार मोहंता | सीनियर सेक्शन इंजीनियर | सस्पेंड किया गया, CBI ने गिरफ्तार किया |
मोहम्मद आमिर खान | सेक्शन इंजीनियर | सस्पेंड किया गया, CBI ने गिरफ्तार किया |
पप्पू कुमार | टेक्नीशियन | सस्पेंड किया गया, CBI ने गिरफ्तार किया |
English Summary: The Railway Department has suspended seven of its employees in relation to the tragic train accident in Odisha. Among these are Senior Section Engineer Arun Kumar Mohanta, Section Engineer Mohammad Amir Khan, and Technician Pappu Kumar, who have been arrested by the Central Bureau of Investigation (CBI). They face charges of involuntary manslaughter and tampering with evidence. The accident claimed the lives of over 293 people and injured more than 1000. The CBI took over the investigation of the incident on June 6, which occurred in Balasore, Odisha. The railway board held a meeting with its senior officials following the accident, led by Railway Minister Ashwini Vaishnav.