MG Motor India: इंडियन कार मार्केट में जून 2023 में कंपनी की जितनी भी टोटल गाड़ियां बिकी हैं उनकी सेल रिपोर्ट निकलकर आ गई है और इस महीने में कंपनी के टोटल 5,125 यूनिट बिके हैं और इस आर्टिकल में कंपनी की टॉप 3 बिकने वाली गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है।
MG Motor India की यह 3 गाड़ियां बिकी हैं सबसे ज्यादा
पहले नंबर पर MG Hector है
इस लिस्ट में पहले नंबर पर कंपनी की MG Hector गाड़ी है. इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 2,170 यूनिट बिके हैं. अगर इस गाड़ी को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 2,402 यूनिट बिके थे, -232 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में ईयर-ओवर-ईयर।
दूसरे नंबर पर MG Comet है
दूसरे नंबर पर कंपनी की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी Comet है. इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में 1,184 यूनिट बिके हैं. यह गाड़ी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल एफोर्डेबल कीमत में लॉन्च की गई है और गाड़ी में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
तीसरे नंबर पर MG Astor है
इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर कंपनी की MG Astor गाड़ी है. इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 891 यूनिट बिके हैं. अगर इस गाड़ी को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीनों में इस गाड़ी के 1,640 मिनट बिके थे, फिर से -749 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में ईयर-ओवर-ईयर।