अगर अभी तक आप किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी इसलिए कर रहे हैं कि आपके रोज रोज के पेट्रोल के खर्चे कम हो जाएंगे तो आपको आगे इन इलेक्ट्रिक वाहनों के बैट्री रिप्लेसमेंट और अन्य खर्चों के ऊपर भी ध्यान देना होगा.
शुरुआत में ही पेट्रोल गाड़ी के तुलना में लग जाता है ज्यादा पैसा.
शुरुआत में एक महंगी लागत लगने के बाद आपको ऐसे ही पेट्रोल गाड़ियों के तुलना में कम से कम 40% तक का ज्यादा खर्च उठाना पड़ता है. जैसे कि आपको अगर ₹80000 में एक बढ़िया 50 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर तक के माइलेज वाले मोटरसाइकिल या स्कूटर की उपलब्धता हो जाएगी तो वही आपको इतनी बढ़िया क्षमता वाले इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए कम से कम 130000 से ₹150000 तक देने होंगे.
अब आप अगर इस अधिक लगे हुए पैसे को पेट्रोल खर्च में बदलें तो कम से कम एक ₹80000 के पेट्रोल गाड़ी के जगह खर्च किए गए ₹130000 के बीच का फासला ₹50000 का है. अगर ₹100 प्रति लीटर किधर से पेट्रोल की कीमत आज के समय में ली जाए तो आपको इतने रुपए में कम से कम 500 लीटर पेट्रोल मिलेगा.
अब अगर आप 500 लीटर पेट्रोल खरीदते हैं जो कि आप यकीनन एक ही दिन में तो नहीं खरीदेंगे बल्कि वह पैसे आपके बैंक अकाउंट में रहेंगे और आप आराम आराम से खरीदते रहेंगे. बैंक अकाउंट में पैसे आपको हो सकता है कि एक अच्छा मुनाफा ब्याज के तौर में भी मिलता रहे.
खैर टॉपिक पर वापस आते हैं तो 500 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज से 30000 किलोमीटर तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
अब अगर आप इतने यात्राओं को इलेक्ट्रिक वाहनों से पूरा करते हैं तो यकीनन आपको बिजली बिल के तौर पर कुछ पैसे चुकाने होंगे हालांकि वह पैसे काफी इसकी तुलना में कम होंगे लेकिन फिर भी आप को न्यूनतम ₹5000 तक तो जरूर चुकाने होंगे.
अब इसके आगे का खेल शुरू होता है.
जब आपकी गाड़ी अच्छे खासे डिस्टेंस को ट्रेवल कर चुके रहती है तब गाड़ी के बैटरी नरेंद्र संबंधित समस्याएं आती हैं और आपको रेंज ठीक करने के लिए बैटरी को बदलना पड़ेगा और फिर आपको पता लगेगा कि आपके बैटरी की कीमत आपके नए गाड़ी की कीमत के मुकाबले लगभग आधे पैसे वापस से लगने वाले हैं.
इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वाहनों को इंश्योरेंस से लेफ्ट करना भी बहुत आसान नहीं है बल्कि इसके लिए भी भारी-भरकम चार्ज लिए जाते हैं तथा अगर बैटरी बदलने की नौबत आ गई तो मोटरसाइकिल हो या स्कूटर या टाटा की नेक्सों इलेक्ट्रिक कार हो सब का खर्चा काफी ज्यादा आने वाला है.
मैं आपको इन बातों से डराना नहीं चाहता हूं बल्कि असलियत पहुंचाना मेरा मकसद है और आपको इस लिंक पर हमने आने वाले सारे खर्चों का ब्यौरा दे रखा है एक बार जरूर देख लें. पैसा आपका है फैसला आपका है मेरा मकसद आपको सही जानकारी पहुंचाना है.
बैटरी और इन्शुरन्स की क़ीमत महत्वपूर्ण जानकारी वाले Link: https://en.gulfhindi.com/ola-nexon-ev-arther-battery-replacement-cost-and-insurance-will-blow-your-savings/