लॉटरी लगने के बाद बढ़ जाती हैं जिम्मेदारियां
अगर किसी व्यक्ति की लॉटरी लगती है तो उसकी कई सारी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। अचानक से दौलत शोहरत मिलने के बाद उसे बनाए रखना भी एक जिम्मेदारी है। करोड़ों की लॉटरी लगने से बड़ी बात उसे किस तरह से संभाला जाए यह है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो सभी रकम से हांथ धोना पड़ता है।
यह कहानी है Kathryn Faver की जिन्हें 1 मिलियन यूएस डॉलर का जैकपॉट लगा था लेकिन महिला की गलती के कारण उसने सारे पैसे गवां दिए। 58 वर्षीय महिला को सितंबर, 2022 में महिला को 1 मिलियन यूएस डॉलर यानि 8 करोड़ 22 लाख रुपये से ज्यादा की लॉटरी लगी थी। लेकिन अब उनके अकाउंट में 25 हज़ार रुपये ही बचे हैं।
सारे पैसे बरबाद हो गए
दरअसल, महिला ने $400,000 यानि 3 करोड़ 23 लाख रुपये का घर खरीदा था और अभी उसका इंश्योरेंस कराना बाकी था तभी उस घर में आग लग गई। 10 लाख रुपये डोनेट किया। घर का इंश्योरेंस न होने के कारण महिला को फायदा नहीं मिला।