4 फिलीपनो प्रवासियों को दी गई है माफी
बुधवार को Philippines’ migrant workers’ department के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 4 फिलीपनो प्रवासियों को 3 से 5 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन अब उन्हें माफी दे दी गई है और वह अपने देश भेजे जाएंगे। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों पर कर्ज था जो भी नहीं चुकाया था।
बताते चलें कि पहले आरोपी सऊदी में technicians, driver, और merchandiser के तौर पर काम करते थे। कर्ज न चुकाने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
प्रवासियों को माफ करने के लिए डिपार्टमेंट ने कहा शुक्रिया
Hans Cacdac, undersecretary of the Department of Migrant Workers (DMW), ने सऊदी सरकार का धन्यवाद किया है। प्रवासी अब अपने जीवन में नई शुरुआत कर पाएंगे। कहा गया है कि यह दुख की बात है कि वह लंबे समय से कर्ज के कारण जेल में थे लेकिन अब उन्हें माफी मिल गई है। DMW ने कहा है कि प्रवासियों के बच्चों को हर संभव मदद दी जाएगी।
इसके अलावा यह सलाह दी है कि यह बाकी प्रवासियों के लिए सबक है कि वह ऐसी किसी भी तरह की गलती न करें जिससे विदेश में किसी तरह की परेशानी हो।