विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में बिकवाली शुरू की, बाजार में गिरावट की संभावना
लंबे समय के बाद विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर भारतीय बाजार में बिकवाली शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2,081 करोड़ रुपये के स्टॉक बेचे हैं, जो खरीदारी में कमी के संकेत देता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बीते तीन महीने से विदेशी निवेशक शेयर बाजार में लगातार पैसा डाल रहे थे। एफपीआई ने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपए और जून में 47,148 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
21 जुलाई तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 43,800 करोड़ रुपए का निवेश किया था। हालांकि, अब वो निकासी कर रहे हैं। यह अच्छे संकेत नहीं है। इससे बाजार में गिरावट गहरा सकती है।
वैसे भी पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इसके चलते सेंसेक्स करीब 1200 अंक टूट चुका है। ऐसे में छोटे निवेशक को बहुत ही सावधानी से बाजार में निवेश करने की जरूरत है। जिस तेजी से बाजार ने रिकॉर्ड हाई को छुआ है, उसी तेजी से करेक्शन देखने को मिल सकता है।