Honda Elevate: होंडा कंपनी ने अपनी मिड-साइज SUV एलिवेट को इंडियन कार मार्केट में पहले ही अनवील किया है और यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में जल्द लॉन्च होगी और इस गाड़ी की प्री-बुकिंग चल रही है, जल्द ही इस गाड़ी की कंपनी की तरफ से कीमत भी अनाउंस की जाएगी।
Honda Elevate की प्रोडक्शन हुई शुरू
इस गाड़ी का जो बुकिंग अमाउंट है वह ₹21,000 है और सितंबर 2023 वाली महीने से इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू हो जाएगी और कंपनी ने अपनी इस गाड़ी की प्रोडक्शन को शुरू कर दिया है, गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS जैसा फीचर दिया गया है।
4 या 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है?
गाडी का जो इंटरनल क्रैश टेस्ट रिज़ल्ट है उसे ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस SUV को 4 या 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है? होंडा कंपनी की सिटी की तरह यह गाड़ी भी फाइव स्टार रेटेड हो सकती है? क्योंकि इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।