सऊदी में वर्क बैन को लेकर निर्देश जारी
सऊदी में वर्क बैन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Ministry of Human Resources and Social Development के प्रवक्ता Mohammed Al-Rouzgi ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति वर्क बैन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। साथ ही ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराने की अपील की गई है।
कैसे कर सकते हैं शिकायत?
इस उल्लंघन की शिकायत के लिए MHRSD application के साथ मंत्रालय के unified customer service line (19911) पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस नियम के उल्लंघन की स्थिति में नियोक्ता पर प्रति कामगार के हिसाब से 3,000 riyals का जुर्माना लगाया जाएगा।
नियोक्ता समेत कामगारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह नियम कामगारों के जान की रक्षा के लिए है। इसमें लापरवाही किसी की जान पर बन सकती है। यह नियम सऊदी में 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर 2023 तक चलने वाला है जिसमें कामगारों को 12 PM से लेकर 3 PM तक डायरेक्ट सनलाइट में काम करने की मनाही है।