प्रवासी आसानी से family visit वीजा के लिए ऑनलाईन आवेदन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसे प्रवासी जिनके पास इकामा है वह आसानी से family visit वीजा के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस वीजा के आवेदन के बाद प्रवासी अपने परिवार के सदस्यों को सऊदी बुला सकते हैं। आइए जानते हैं कि वीजा के आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है।
क्या है family visit वीजा के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया?
1. सबसे पहले https://visa.mofa.gov.sa/Account/Loginindividuals या visa.mofa.gov.sa पर जाएं। इसके बाद “Services for Citizens and Residents” को चुनें फिर “Resident” और इसके बाद “Family Visit Visa Application for Residents”पर क्लिक करने के बाद Apply पर क्लिक करें।
2. अपने Iqama number या Absher details का इस्तेमाल कर Nafath में लॉगिन करें। फिर OTP वेरिफाई करें। अगले पेज में आपके कंपनी का नाम और आईडी खुलेगा। आप “Visa Objectives” पर जाएं और Family members visit अरबी में इंटर करें।
3. अब “Entry Visa Number” में अपना वीजा नंबर भरें यू इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। अब “Add” पर क्लिक करें ताकि आप फैमिली मेंबर का पर्सनल और पासपोर्ट डिटेल भर सकें।
4. अब लिस्ट में से नागरिकता चुनें। विजिटर के पासपोर्ट पर जैसा लिखा है ठीक वैसा ही नाम इंग्लिश में लिखें। इसके बाद विजिटर का Date of Birth, Birth Place और जेंडर चुनें।
5. अब विजिटर का “Occupation” चुनें। फिर Mobile number और Email address भरें। इसके बाद विजिटर का ‘Religion’ और ‘Relation’ लिस्ट से चुनें।
6. विजिटर का Passport Number, Passport Type, Passport Issue Date, Passport Expiry Date, Passport Issue Place भरें। इसके बाद वीजा इंफॉर्मेशन भरें। आखिर में वीजा टाइप चुनें और Add पर क्लिक करें।
अब आप अपने वीजा एप्लीकेशन का प्रिंट निकाल सकते हैं। सरकारी कर्मचारी को अपना आवेदन फॉर्म
Ministry of Foreign Affairs को जमा करना होगा और घरेलू कामगार को अपने नियोक्ता के द्वारा Absher account के जरिए इसकी अनुमति लेनी होगी।
कैसे पता करें वीजा अप्रूव हुआ है या नहीं?
अब आप अपने Request या Application number और iqama number की मदद से visit visa application का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जब आपको ‘Request/Application Number’ की जगह ‘Document Number’ दिखे तो इसका मतलब है कि आपका वीजा अप्रूव हो गया है। इसे आप अपने होम कंट्री भेज सकते हैं ताकि वीजा स्टांपिंग की प्रक्रिया पूरी जी जा सके।