Maruti Suzuki Sale July 2023: इंडिया की लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने एनाउंस किया है कि उन्होंने टोटल 1,81,630 यूनिट को जुलाई 2023 वाले महीने में बेचा है, जिसमें से 1,54,685 यूनिट डोमेस्टिक इंडियन कार मार्केट में बिके हैं और 22,199 यूनिट को कंपनी में दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया है और 4,746 यूनिट कंपनी ने दूसरी OEMs को सेल किए है।
Maruti Suzuki Sale July 2023: तुलना 2022 जुलाई सेल से
अगर इस सेल को जुलाई 2022 वाले महीने से तुलना करे तो जुलाई 2022 वाले महीने में कंपनी के टोटल 1,75,916 यूनिट बिके थे, जिसमें से 1,45,666 डोमेस्टिक मार्केट में बिके थे और 20,311 यूनिट को कंपनी ने एक्सपोर्ट किया था और 9,939 यूनिट दूसरे OEMs को बेचे थे, ओवरऑल साल-दर-साल 6.5% की ग्रोथ देखने के लिए मिली है सेल में।
3 नई गाड़ियों को लॉन्च किया है
रिसेंटली मारुति सुजुकी कंपनी के इंडियन कार मार्केट में अपनी 3 नई गाड़ियों को लॉन्च किया है, इसमें ऑफ रोड मारुति सुजुकी Jimny और फ्लैगशिप MPV गाड़ी Invicto ओर Fronx गाड़ी शामिल है. इन गाड़ियों की सेल भी अच्छी हो रही है, इन गाड़ियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।