ऐप का इस्तेमाल कर किया लाखों का अकाउंट खाली
तेजी से बढ़ रही तकनीक के साथ ऑनलाइन साईबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसके अनुसार ऐप का इस्तेमाल कर आरोपी ने लोगों से लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की है। आरोपी ने लड़की का आवाज निकाल कर लोगों के साथ ठगी की है।
दरअसल, आरोपी ने मैजिक कॉल एप का इस्तेमाल कर लड़कियों की आवाज निकालता है और लोगों को अपने जाल में फंसाता है। आरोपियों ने गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त सीनियर अधिकारी के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें पीड़ित ने अपने 48 लाख रुपये गवां दिए हैं।
गिरोह का हुआ भंडाफोड़
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि आरोपियों का गिरोह पकड़ा गया है। गिरोह में आरोपी सुमन कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार व एक नाबालिग है। सुमन की महिला दोस्त फरार है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने खुद को उनके बैचमेट की बेटी बताकर ठगी की है। उसने मां की तबीयत बिगड़ने से लेकर अपने एक्सीडेंट और अस्पताल में भर्ती बहाना बनाकर कुल 48 लाख रुपए की ठगी की है।
उसने पहले भी डाबर कंपनी के निदेशक से 11 करोड़ रुपए ठगे हैं। आरोपियों के पास से सारा सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बीसीए किया है और उसकी दोस्त अभी बीएससी कर रही है।