यात्रियों के लिए जारी किया गया अलर्ट
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की तरफ से यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि नकली वेबसाइट और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। नकली ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app का इस्तेमाल कर बड़े स्तर पर ठगी की कोशिश जारी है।
कैसे करें बचाव?
रेलवे ने यह सलाह दी है कि फ्रॉड से बचने के लिए केवल official IRCTC Rail Connect Mobile Apps का ही इस्तेमाल करें। यह साफ-साफ कहा गया है कि अगर इस बात का ध्यान नहीं रखा गया तो आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और आप गलती से अपने अत्यंत निजी जानकारी अपराधियों तक शेयर कर देंगे और आपको इस बात का पता ठगे जाने के बाद चलेगा।
कैसे की जा रही है ठगी?
दरअसल, अपराधियों के द्वारा लोगों को लिंक शेयर कर नकली ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। इसमें लॉगिन के समय लोग login credentials, payment information, aur personal data, शेयर कर देंगे जिसके बाद आरोपी उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। ग्राहकों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
Alert: It has been reported that a malicious and fake mobile app campaign is in circulation where some fraudsters are sending phishing links at a mass level and insisting users download fake ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app to trick common citizens into fraudulent activities.…
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 4, 2023