कम कीमत में घूम सकते हैं कई स्थानों पर
IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। एक बार फिर से इसी तरह की घोषणा की गई है। इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर कम कीमत में यात्री खूबसूरत स्थान पर घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी एक बार फिर से “MATA VAISHNODEVI WITH UTTAR BHARAT DARSHAN” टूर पैकेज की घोषणा की है। इस दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश घूम सकते हैं और उनके आशीर्वाद ले सकते हैं।
कितने दिन की होगी यात्रा?
यह यात्रा पैकेज 11 दिन और 10 रातों की होगी जिसमें यात्रियों को उत्तर भारत की खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 11.08.2023 से लेकर 21.08.2023 तक होगा। इस यात्रा के लिए यात्रियों को ₹ 17,700/- से लेकर ₹ 30,300/- तक का जुर्माना चुकाया जा सकता है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Haridwar: Bharat Mata Devi Temple, Ganga Aarti
Rishikesh: Ram Jhula, Triveni Ghat
Katra: Mata Vaishnodevi Temple
Amritsar: Golden Temple & Wagah Border
Mathura: Mathura & Vrindavan
Agra: Taj Mahal
Ayodhya: Ram Janmabhoomi Temple & Sarayu River
Embark on a tour filled with traditions on Mata Vaishnodevi with Uttar Bharat Darshan (EZBG07) starting on 11.08.2023 from Kolkata.
Book now on https://t.co/QfRhn2KipY@incredibleindia @tourismgoi @RailMinIndia @AmritMahotsa #azadikirail #BharatGaurav #IRCTC
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 3, 2023