बैंक में बदलाव को लेकर बड़ी अपडेट
भारत में बैंक को लेकर एक बड़े बदलाव की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सभी बैंक महीने में दो बार 6 दिन के लिए खुले रहते हैं छुट्टी को लेकर उनके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। छुट्टी को लेकर यह डिमांड bank employee unions के द्वारा रखी गई है जिसके अनुसार महीने के सभी शनिवार को छुट्टी की मांग की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार bank employee unions की इस डिमांड को India’s Bank Association की 28 जुलाई की मीटिंग में मान लिया गया है। अब इसकी अनुमति के लिए इस याचिका को Ministry of Finance की अनुमति के लिए भेजा गया है।
Union Finance Ministry की अनुमति का है इंतज़ार
अगर Union Finance Ministry की भी अनुमति मिल जाती है तो बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में केवल 5 दिन की काम करना होगा। यानि कि अब कर्मचारियों को पहले और तीसरे शनिवार को काम नहीं करना होगा।
बढ़ सकता है काम का समय
इस बात की जानकारी दी गई है कि काम का समय बढ़ सकता है। कहा गया है कि इसके बाद बैंक ब्रांच में वर्किंग टाइम 45 मिनिट तक बढ़ सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार को इस याचिका से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और अनुमति जरूर मिल जायेगी।