अधिकारों की रक्षा के लिए Wage Protection Program’s
SAUDI में कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए Wage Protection Program’s (WPP) rules की लागू किए गए हैं। इन नियमों का पालन करना सभी नियोक्ताओं के लिए जरूरी है। नियोक्ताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अगर वो इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है।
Human Resources and Social Development ने भी कहा है कि कंपनियों को इन सभी नियमों का पालन कड़ाई से करना चाहिए। यह भी कहा गया है कि कंपनियों को अपने कामगारों का wage files को मासिक तौर पर “Madad platform” पर सबमिट करना चाहिए ताकि उन्हें किसी तरह के जुर्माने का सामना न करना पड़े।
समय पर चुकाना होगा पेमेंट
कम्पनियों को अपने कामगारों का वेतन समय पर चुकाना चाहिए। समय पर पेमेंट ना चुकाने की स्थिति में कामगारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है। नियोक्ताओं को इस प्रोग्राम की सारी डिटेल पता होनी चाहिए और नियमों के मुताबिक काम करना चाहिए। Wage Protection Program का मुख्य मकसद कामगारों और नियोक्ताओं के बीच अनबन को कम करना है।