विदेश भेजने के नाम पर लाखों की रकम की लूट
भारत से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। वहां पर उनके साथ फ्रॉड की भी घटनाएं सामने आती हैं। कई बार जानकारी की कमी तो कई बार एजेंटों पर भरोसा कामगारों के लिए खतरनाक साबित होता है। विदेश भेजने के नाम पर एजेंट कामगारों से लाखों की रकम लूटते हैं।
कुवैत भेजने के नाम पर दो लाख की ठगी
अंबाला से इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें मिलाप नगर निवासी गुरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि रणजीत नगर स्थित इंस्टीट्यूट में उसने आरोपी को कुवैत भेजने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की है।
आरोपी ने कहा था कि वह उसे कुवैत भेज देगा। उसने कुवैत भेजने के नाम पर उससे पैसे भी ले लिए। लेकिन धीरे-धीरे समय बीत गया और वीजा भी एक्सपायर हो गया। उसे कुवैत नहीं भेजा गया। अब आरोपी ने इस मामले में शिकायत की बात कही है।