पासपोर्ट एप्लिकेशन प्रोसेस में किया गया बदलाव
विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है क्योंकि इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर पासपोर्ट एप्लिकेशन प्रोसेस में बदलाव किए गए हैं। नया Passport बनवाने के लिए अब नए नियम का पालन करना होगा। सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब पासपोर्ट की आवेदन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
क्या हुआ है बदलाव?
Passport आवेदन के लिए आवेदकों को सरकारी प्लेटफॉर्म डिजीलॉकर का इस्तेमाल करना होगा। आवेदकों को इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
जब सभी डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाए उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इससे आवेदन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इससे आवेदकों का समय भी बचेगा।
क्या है डिजिलॉकर?
दरअसल, डिजिलॉकर ग्राहकों के लिए एक डिजिटल लाकर है जिसकी सुविधा भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा दी जाती है। इसमें लोग अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से रखते हैं।