हिमाचल प्रदेश में एक अहम फैसला लिया गया
मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की निगरानी के लिए हिमाचल प्रदेश में एक अहम फैसला लिया गया है। राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में इस काम को पूरा किया जायेगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि स्पेस मानचित्र का निरीक्षण कर यह काम शुरू किया जायेगा। ऐसा होने के बाद बिना किसी परेशानी के इन कार्यों पर नजर बनाए रखी जा सकेगी।
दो तरह के ड्रोन को उड़ाया जाएगा
बताते चलें कि कार्यों की निगरानी के लिए दो तरह के ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस काम में एक नैनों ड्रोन और दूसरा माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। नैनों ड्रोन का वजन 250 ग्राम के बराबर या इससे कम होगा और माइक्रो ड्रोन का वजन 250 ग्राम से ज्यादा और दो किलोग्राम के बराबर या इससे कम हो सकता है।
इस कार्य के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है की दिशा निर्देशों को पूरी तरह समझने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।