ठगी करते वाले गिरोह का पता चला
टूर पैकेज के नाम पर यात्रियों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह का पता चला है जिसमें 13 लोग शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़ितों को कम कीमत में यात्रा का लालच देकर उनके साथ ठगी करते थे। आरोपी इस जाल में NRIs को भी फंसा लेते थे। Andheri East में इस कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है जहां आरोपी इस घटना को अंजाम देते थे।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी उन यात्रियों से संपर्क करते थे जो यात्रा करने की इच्छुक होते थे। नहीं काफी कम कीमत और अधिक सुविधाओं के साथ यात्रा का वादा करते थे और फिर पेमेंट ले लेते थे। पेमेंट लेने के बाद वह फोन बंद कर रफ्फू चक्कर हो जाते थे। क्राइम ब्रांच ने Marol में एक फेक कॉल सेंटर का पता लगाया है।
आरोपी इन टिकट का प्रचार सोशल मीडिया Instagram, Telegram, Facebook और WhatsApp की मदद से करते थे। लोग इन लुभावने ऑफर में फंस जाते थे और अपने मेहनत की कमाई खो देते थे।
आरोपियों में धंधे से करोड़ों रुपए कमाए हैं और लोगों के साथ ठगी कर उनका अकाउंट खाली किया है। एक आरोपी ने 16 करोड़ रुपए की ठगी की है।