OLA S1 Pro Gen 2: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का S1 Pro सेकंड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 1.48 लाख रुपए से शुरू होती है और इस स्कूटर में आपको नया बैटरी पैक मिलेगा और ज्यादा रेंज ऑफर की गई है कंपनी की तरफ से।
OLA S1 Pro Gen 2 पहले के मुकाबले ज्यादा परफॉर्मेंस?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही कंपनी ने अपना entry-level प्रोडक्ट S1X को भी लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो मोटर है वह पहले 5.5kW प्रोड्यूस करती थी कंटिन्यू और 8.5kW का पिक आउटपुट था।
लेकिन अभी यह मोटर 5kW कंटिन्यू आउटपुट प्रोड्यूस करती है और 11kW का पिक आउटपुट, जिससे इस स्कूटर की जो स्पीड है, वह भी बड़ी है। 116 किलोमीटर प्रति घंटा से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है।
बैटरी चार्ज होने में 6.5 घंटे का वक्त लगेगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो बैटरी है उसे 6.5 घंटे का वक्त लगेगा 0 से 100% चार्ज होने में और साथ ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मेडिसिन अंबर से शुरू हो जाएगी।