WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर
Meta Founder and CEO Mark Zuckerberg ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार अब व्हाट्सप्प यूजर्स high-definition (HD) quality photos भेज पाएंगे। इसकी मदद से व्हाट्सएप यूजर एचडी फोटो भेज पाएंगे।
HD फोटो के साथ स्टैंडर्ड फोटो भी भेज पाएंगे
यह भी बताया गया है कि एचडी फोटो शेयरिंग ऑप्शन आने के बाद भी डिफॉल्ट ऑप्शन दिया जाएगा जिसकी मदद से यूजर स्टैंडर्ड क्वालिटी की फोटो भी भेज पाएंगे। Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट की मदद से इस बात की जानकारी दी है कि अब WhatsApp को अपग्रेड करते हुए यूजर्स को एक नई सेवा दी जा रही है जिसकी मदद से वह HD फोटो शेयर कर पाएंगे।
अभी भी ग्राहकों के लिए standard version और HD version में से फोटो शेयरिंग की सेवा उपलब्ध रहेगी।
कब से मिलेगी यह सुविधा?
बताते चलें कि यह सुविधा अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स के लिए शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है।