आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.
इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. ज्यादातर बैंकों में मैच्योरिटी पीरियड से पहले एफडी तोड़ने पर ब्याज लगता है. हालांकि अगर आप ऐसे एफडी की खोज में हैं जहां समय से पहले तोड़ने पर जुर्माना नहीं देना पड़े तो आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) में एफडी खोल सकते है.
इसमें खासियत यह है कि इसमें आपका जमा 356 दिन के लिए ही रहेगा यानी 356 दिन में आपकी एफडी मैच्योर हो जाएगी. बता दें कि पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा ग्राहकों को देने की सीधे तौर पर मंजूरी नहीं है, इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप की है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट
100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी पर 7.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मैच्योरिटी पीरियड से पहले अगर आप एफडी विद्ड्रॉ करते हैं तो कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी. हालांकि, 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.
क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना है सुरक्षित?
अब सवाल उठता है कि क्या पेमेंट्स बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? बता दें कि बैंक डूबने या दिवालिया होने पर जमाकर्ता के पास एकमात्र राहत डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी(DICGC) द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है. अब डीआईसीजीसीके तहत इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है. डीआईसीजीसी द्वारा दिया जाने वाला बीमा कवर सेविंग अकाउंट्स, एफडी, करंट अकाउंट्स, आरडी आजि जैसे डिपॉजिट पर काम करता है. डीआईसीजीसी की डिपॉजिट इंश्योरेंस एलएबी, पीबी, एसएफबी, आरआरबी और सहकारी बैंकों सहित सभी बीमाकृत कामर्शियल बैंकों को कवर करता है.