प्रवासियों से उन पर लगे जुर्माने का भुगतान कराया जा रहा है
हाल ही में कुवैत मंत्रालय ने अभियान शुरू किया है जिसमें प्रवासियों से उन पर लगे जुर्माने का भुगतान कराया जा रहा है। आंतरिक मंत्रालय ने सभी प्रवासियों और आगंतुकों को कुवैत से बाहर जाते समय जमाने का भुगतान अनिवार्य कर दिया है। यह कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति कुवैत में आता है और उसे पर किसी तरह का जुर्माना लगता है तो वापस जाते समय उस जमाने का भुगतान अनिवार्य है।
एयरपोर्ट पर कैसे प्रवासियों को रोका गया है जिन्होंने खुद पर लगे यातायात जुर्माने का भुगतान नहीं किया है। अब यह जानकारी मिली है कि इन नियमों को और भी सख्त किया जा रहा है। यह कहा गया है कि electricity bills, water charges, transportation fees, civil card penalties आदि का भुगतान करना होगा।
यातायात, बिजली समेत हर तरह के उल्लंघन का करना होगा भुगतान
इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों को सभी तरह के जुर्माने के भुगतान के बाद ही देश से बाहर जाने की अनुमति होगी। वही the Ministries of Electricity, Water, Transportation, Health, Justice, the Public Authority for Civil Information के साथ सभी मंत्रालयों ने एक साथ इस प्रयास को सामने लाया है।