कीमती गहनों की सुरक्षा की नहीं होती है गारंटी
घर में कीमती गहनों की सुरक्षा की गारंटी नहीं होती है जिसकी वजह से बैंक कस्टमर अपने दैनिक बैंक के लॉकर में रखवाते हैं। हालांकि, कभी कभी बैंक के लॉकर से भी चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। अंधेरी की महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
यह पता चला है कि महिला ने अपने गहनों को Bank of India के लॉकर में रखा था। 57 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने Mahalaxmi branch of Bank of India (BoI) में 12 लाख के गहने रखे थे।
12 लाख के गहने हुए चोरी
महिला ने इस मामले में इस बात की जानकारी दी है कि उसके लॉकर से सोने और हीरे के गहने गायब हो गए हैं जिनका कीमत 12 लाख रुपए था। महिला ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और पता चला कि महिला का कंप्लेन खो गया है। महिला ने बताया कि कोविड के कारण वह बहुत समय से लॉकर को चेक नहीं कर पाई थी लेकिन जब चेक किया तो सारा गहना लूट गया था।