बड़ी संख्या में काम करने के लिए जाते हैं कामगार
खाड़ी देशों में कामगार बड़ी संख्या में काम करने के लिए जाते हैं। कई बार उन्हें वहां अच्छी नौकरी का वादा कर धोका भी दिया जाता है। कुछ ऐसा ही Kapurthala के Dhandal गांव की रहने वाली महिला के साथ हुआ है।
दरअसल महिला ओमान में फंस गई थी जिसके बाद Rajya Sabha MP Vikramjit Singh Sahney के सहयोग से बुधवार को वापस अपने परिवार से मिल गई। महिला अप्रैल में रोजी रोटी कमाने के लिए ओमान गई थी।
महीनों नियोक्ता ने किया टॉर्चर
महिला ने अपनी दिल दहलाने वाली कहानी सुनाते हुए बताया कि उसका नियोक्ता उसे बहुत टॉर्चर करता था मारता भी था। नियोक्ता ही नहीं बल्कि उसके परिवार के सभी लोग उसके साथ बुरा बर्ताव करते थे। उसे उचित पैसे नहीं देते थे और दिन रात काम करवाते थे। महिला ने रोते रोते अपना दुख सुनाया और यह भी कहा कि वह कमाने के उद्देश्य से ओमान गई थी लेकिन उसे खाली हांथ लौटना पड़ा है। महिला को उसके घर पर भी बात नहीं करने दिया जाता था। महिला बहुत दुखी हैं और कहा है कि अब वह भारत में ही काम करेंगी।